छह साल के लापता बच्चे का शव भी मिला, सात की हो चुकी मौत
बीते रोज नालूपानी के निकट हुए वाहन हादसे में लापता बच्चे का शव रेस्क्यू दल ने मंगलवार को झाड़ियों से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सोमवार को उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की तरफ जा रही एक कार नालूपानी के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी।
 

हादसे मेें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं नौ वर्षीय प्रियांशु पुत्र बृजलाल निवासी चिणाखोली लापता हो गया था। जिसे तलाशने के लिए रेस्क्यू दल देर शाम तक प्रयास करती रहीं, लेकिन खड़ी ढलान और अंधेरा होने के कारण रात को सर्च अभियान बंद करना पड़ा।


तीन परिवारों में छाया मातम



हालांकि मंगलवार सुबह सात बजे टीम ने पुन: खोज बचाव अभियान आरंभ किया। इस दौरान एसडीआरएफ, अग्निशमन व पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आसपास गहन खोजबीन की। दोपहर में बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद किया। बच्चे का शव मिलने के बाद अब हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
 
उधर, बीती देर रात को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटना के बाद संबंधित विभागों के साथ जिला सभागार में बैठक की, जिसमें उन्होंने पुलिस तथा परिवहन विभाग को सभी मोटर मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने बीते एक सप्ताह के भीतर हुए दोनों हादसों के घटनास्थल व अन्य डेंजर जोन पर चेतावनी बोर्ड लगाने और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए। बैठक में एसडीएम देवेंद्र नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत आदि मौजूद रहे।