गुलाबी गेंद के साथ हो रहे भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना डे-नाईट टेस्ट का पहला शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था कोहली ने रिक्की पोंटिंग से ये रिकॉर्ड छीनकर अपने नाम कर लिया। बतौर कप्तान विराट की यह 20वीं सेंचुरी है जबकि पोटिंग ने बतौर कप्तान 19 शतक लगाए थे । टेस्ट करियर में विराट का ये 27वां शतक है।
इससे पहले विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं । यह उपलब्धि कमाने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान बने हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा है।
पॉन्टिंग ने कप्तान बनने के बाद 54 टेस्ट मैच की 97 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह 53वां टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं और यह उनकी 86वीं पारी है। । इस समय सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाला कप्तान ग्रीम स्मिथ है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी स्मिथ ने 2003-2013 तक करीब 10 साल साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट खेले जिसमें 25 शतक लगाए।
कोहली ने 136 रन बनाये उन्होंने 194 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके भी लगाए। रहाणे ने भी 51 रन की पारी 69 गेंद पर खेली उनकी पारी में 7 चौके भी लगे। भारत ने 347 रन 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी ।
बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ाई
दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम फिर एक बार लड़खड़ा गई। बांग्लादेश के शुरुआती 4 विकेट दहाई का अकड़ा पार किया बिना ही गिर गए। इस्लाम 0 पर , इमरुल 5 रन और मोमिनुल 0 , तीनों को इशांत शर्मा ने आउट किया। पहली पारी में भी इशांत ने 5 विकेट चटकाए थे। मिथुन को 6 रन पर उमेश यादव ने आउट किया। तेजुल इस्लाम को 11 रन पर उमेश ने आउट किया। हसन का विकेट भी इशांत ने लिए,इस पारी में भी वो 4 विकेट ले चुके हैं। कुश्फिकर रहीम 59 रन पर नाबाद है। खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 156 रन ६ विकट के नुकसान पर बना लिए थे।